itni kirpa saavre bnaye rakhna lyrics
इतनी किरपा साँवरे बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना….
तू मेरा मैं तेरा बाबा तू राजी मैं राजी,
तेरे नाम पे लिखदी मैंने इस जीवन की बाजी,
लाज तुम्हारे हाथ है, बचाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना,
इतनी किरपा साँवरे बनाए रखना…..
हाथ जोड़ कर करू प्राथना मुझको भूल ना जाना,
तेरे दर पर लगा रहे बस मेरा आना जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला, चलाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना,
इतनी किरपा साँवरे बनाए रखना…..
तेरे प्रेमियों में मन लगता और कही ना लागे,
फीका फीका ये जग सारा भजन भाव के आगे,
भजनों की इस भूख को, जगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना,
इतनी किरपा साँवरे बनाए रखना…..
जनम जनम तक तेरा मेरा साथ कभी ना छूटे,
टूट जाए साँसों की लड़िया तार कभी ना टूटे,
गोदी में इस ‘बिन्नू’ को, बिठाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना,
इतनी किरपा साँवरे बनाए रखना….