Table of content
Ashtavakr Geeta– हिन्दू धर्म मे श्रीमद भगवत गीता को सबसे पवित्र ग्रंथ माना जाता है। लेकिन कहा जाता है, कि महान विद्वान अष्टावक्र के द्वारा लिखी गयी गीता जिसे महागीता के नाम से भी संबोधित किया जाता है। उसकी श्रीमद भगवत गीता से कोई तुलना नही है। महागीता मे लिखे गए हर श्लोक मे बहुत ही महान बाते कम शब्दों मे बताई गयी है इसलिए मैं आपको सलाह देता हु आपको एक बार अष्टवक्र गीता का अध्ययन जरूर करना चाहिए।
सम्पूर्ण अष्टावक्र गीता – Complete Ashtavakr Geeta Chapter wise
नीचे दिये गए लिंक्स के माध्यम से आप अष्टवक्र गीता के सभी अध्याय आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही आपके सरलता के लिए संस्कृत श्लोक के साथ हिन्दी और English अनुवाद भी है। जिससे आपको भाषा के आधार पर पढ़ने मे कोई समस्या न हो।
- अष्टावक्र गीता का पहला अध्याय – First Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का दूसरा अध्याय – Second Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का तीसरा अध्याय – Third Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का चौथा अध्याय – Fourth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का पांचवा अध्याय – Fifth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का छठा अध्याय – Sixth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का सातवाँ अध्याय – Seventh Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का आठवाँ अध्याय – Eighth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का नवां अध्याय – Ninth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का दसवां अध्याय – Tenth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का ग्यारहवाँ अध्याय – Eleventh Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का बारहवाँ अध्याय – Twelveth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का तेरहवाँ अध्याय – Thirteenth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का चौदहवाँ अध्याय – Fourteenth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का पंद्रहवाँ अध्याय – Fifteenth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का सोलहवां अध्याय – Sixteenth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का सत्रहवाँ अध्याय – Seventeenth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का अट्ठारहवां अध्याय भाग 1 – Eighteenth Part 1 Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का अट्ठारहवां अध्याय भाग 2– Eighteenth Part 2 Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का उन्नीसवाँ अध्याय – Nineteenth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
- अष्टावक्र गीता का बीसवाँ अध्याय – Twentieth Chapter of Ashtavakr Geeta in Hindi
अष्टावक्र गीता प्रस्तावना हिन्दी में
अष्टावक्र गीता ज्ञान योग की सबसे महत्त्वपूर्ण पुस्तकों में से एक है जिसकी प्रशंसा श्री रामकृष्ण परमहंस और श्री रमण महर्षि ने भी की है। जैसे गीता में श्रीकृष्ण और अर्जुन का संवाद है वैसे ही अष्टावक्र गीता के श्रोता श्री जनक और वक्ता श्री अष्टावक्र जी हैं। गीता में कर्म, ज्ञान और भक्ति तीनों का वर्णन हुआ है पर अष्टावक्र गीता में केवल ज्ञान योग का ही विवेचन हुआ है।
अष्टावक्र के नाना ऋषि उद्दालक का छान्दोग्य उपनिषद् में एक ब्रह्मज्ञानी के रूप में उल्लेख किया गया है। वेदांत के सबसे महत्त्वपूर्ण महावाक्य तत्त्वमसि का उपदेश इनके नाना उद्दालक के द्वारा इनके मामा श्वेतकेतु को दिया गया है जो अष्टावक्र के समवयस्क हैं, अतः अष्टावक्र उपनिषद् कालीन ऋषि हैं।
वाल्मीकि रामायण के युद्धकाण्डमें अष्टावक्र ऋषि का बड़े आदर से उल्लेख हुआ है।रावण-वध के पश्चात्, देवराज इंद्र के साथ राजा दशरथ अपने प्रिय पुत्र श्रीराम से मिलने आते हैं, उस समय वे श्रीराम से कहते हैं–“हे महात्मा राम तुम्हारे जैसे सुपुत्र के द्वारा मैं वैसे ही बचा लिया गया हूँ जैसे कि धर्मात्मा कहोड ब्राह्मण अपने पुत्र अष्टावक्र के द्वारा।”
महाभारत के वन पर्व में लोमश ऋषि युधिष्ठिर को अष्टावक्र की कथा सुनाते हैं।
Introduction of Ashtavakra Geeta in English
Ashtavakra Gita is one of the most important books on path of knowledge, which is even praised by Shri Ramkrishna Paramahansa and Sri Raman Maharishi alike. Just as the Gita has the dialogue of Sri Krishna and Arjun, so in the same way, Ashtavakra Gita has Ashtavakra as the speaker and king Janaka as the listener. In the Gita, the three ways of enlightenment (action, knowledge and devotion) are described whereas in Ashtavakra gita, only the path of knowledge is discussed.
The maternal grandfather of Ashtavakra, the sage Uddalaka has been mentioned as an enlightened man in Chhadogyya Upanishad. The most important mahavyakya (the final statement) in the philosophy of Vedanta, ‘You are That”, has been given by him to his son Shvetaketu. Shvetaketu is maternal uncle of Ashtavakra, therefore, Ashtavakra and was of same age. This proves that Ashtavakra was a sage of Upanishadic times.
In Valmiki Ramayana, during the time of battle in Yuddha Kanda, sage Ashtavakra has been mentioned with great respect. After the killing of Ravana, King Dashrath along with the king of demi-gods Indra comes to meet his beloved son Rama, at that time he says to Rama,”O great Ram, I have been saved you as righteous Kahoda Brahmin was saved by his son Ashtavakra.”
Sage Lomash recites the story of Ashtavakra to Yudhishtira in the Mahabharata’s Vana Parva.
*****
कहा जाता है कि अष्टावक्र द्वारा रचित महागीता का एक श्लोक हज़ार माणिकों की तुलना मे भी बहुत अमूल्य है क्यूंकी अष्टावक्र गीता (Ashtavakr Geeta) के श्लोकों मे गागर मे सागर भरने जैसा बताया गया है। लोक हित के लिए गीता बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रंथ है जिसे पढ़ना भी आवश्यक है।
अगर अष्टावक्र गीता से संबन्धित किसी भी सलाह सुझाव या शिकायत के लिए आप अपना कीमती विचार Comments के माध्यम से हम तक पहुंचाए। इसके अतिरिक्त आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
🙂